देहरादून: राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर में 28 फरवरी 2016 को आयोजित होने वाले द ग्रेट खली रिर्टन्स रेसलिंग शौ के लिए की
जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में औद्योगिक सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री रणजीत रावत, जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ सदानन्द दाते एवं सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान सलाहकार मानननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को द ग्रेट खली रिर्टन्स रेसलिंग शौ के लिए विभिन्न विभागों को उनसे सम्बन्धित दायित्व समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये। श्री रावत, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रेसलिंग शौ में सम्भावित गाडि़यों की अधिक संख्या को देखते हुए वी.आई.पी, दर्शकों के लिए पार्किंग व्यवस्था स्टेडियम के चारों ओर करने तथा वहां प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिये ताकि शौ की समाप्ति पर लोगों को यातायात असुविधा न हो। उन्होने फ्लड लाईटों का भी निरीक्षण किया तथा स्टेडियम में पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिये ताकि कार्यक्रम के दौरान धूल-मिट्टी न उडे़।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रविनाथ रमन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सदानन्द दाते आगामी 27 फरवरी को स्टेडियम में सांय 4 बजे ड्यूटी में तैनात पुलिस, होमगार्ड तथा पी.आर.डी जवानो के साथ बैठक करेंगे तथा तत्पश्चात अपरान्ह 5ः30 बजे मीडिया के साथ भी प्रेस वार्ता करेंगे।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट एल.एन मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर अरविन्द पाण्डेय, एस.पी सिटी अजय सिंह, एस.पी यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल, लो.नि.वि के अधिशासी अभियन्ता, थानाध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।