देहरादून: हिमालयन एकेडमी लेन न0 15 टर्नर रोड, क्लैमेन्टाउन देहरादून द्वारा स्कूल के वार्षिक उत्तसव का आयोजन किया गया जिसमें
मा0 वन, वन्यजीव, खेल, विधि एवं न्याय मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं उनके अविभावकों तथा स्कूल के अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखना शिक्षकों का पहला दायित्व है, जिसमें छात्र/छात्राओं का भविष्य निहित है। उन्होने कहा कि सरकारी विद्यालयों से निजी स्कूलों की गुणवत्ता अच्छी है, जिसमें बच्चों को उच्च शिक्षा एवं अच्छे संस्कार दिलाने में उनके अविभावक ही उनके प्रथम गुरू हैं तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता आयी है, जिसमें बेटिया पढाई में अव्वल आ रही हैं। उन्होने अविभावकों से भी अपेक्षा की है कि अपने बच्चों को, नशे की प्रवृत्ति से दूर रखें, जिससे बच्चे का स्वास्थ्य एवं शरीर ठीक रहे। उन्होने कहा कि समाज में फैल रहे इस नशे के अभिशाप को दूर करने में सभी सहभागिता जरूरी है जिसके लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि बच्चे दूसरा एवं महत्वपूर्ण गुरू शिक्षक होता है जो बच्चे को कुम्हार की तरह तराशता है, बच्चें में छुपी प्रतिभा को निखारता है प्रत्येक गुरू का दायित्व अपने छात्रों में छिपी प्रतिभा को उभारते हुए उनका भविष्य को सर्वागीण विकास की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका है।