देहरादून: रविवार को राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर देहरादून में आयोजित दि ग्रेट खली रिटर्न रेसलिंग शो का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधिवत् शुभारम्भ
किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शो को समर्थन करने का उद्देश्य राज्य में आगामी 2018 में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय खेलों के लिए माहौल तैयार करना है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज देहरादून में आयोजित हो रहे इस शो को देख रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हम इस संदेश को पहुंचाने में सफल रहे है, कि उत्तराखण्ड अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन कर सकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शो के सफल आयोजन एवं हल्द्धानी और देहरादून मंे आयोजित इस शो को राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किये जाने के लिए खली का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि इस शो के लिए राज्य सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन का लौजिस्टिक सपोर्ट दिया गया है। उन्होंने कहा कि खली का यह शो राज्य में सफल रहा है, जिससे कि युवाओं में उमंग व उत्साह का वातावरण है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पंजाब में संचालित की जा रही खली की रेसलिंग एकेडमी की तर्ज पर एक रेसलिंग एकेडमी उत्तराखण्ड में भी स्थापित किये जाने का अनुरोध खली से किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें नशे के खिलाफ एकजुट होकर कदम उठाने होंगे। उन्होंने युवाओं से नशे के विरूद्ध जंग का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हम राज्य में कुश्ती, फुटबाल व बालीबाॅल लीग के भी आयोजन करने के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि अक्टूबर, 2016 तक हल्द्वानी व देहरादून के अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जायेंगे, तो राज्य में भी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच आयोजित किये जायेंगे। राज्य की जनता भी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों का आनंद ले सकेंगी।