लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में आज लो०नि०वि० मुख्यालय मे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्माण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रकाश में आया कि लगभग सभी कार्यदाई सरकारी संस्थाओ/बडे़ विभागो द्वारा साइटों पर काम शुरू कर दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए,कि यह अच्छी तरह से सुनिश्चित कर लिया जाए कि निर्माण कार्यों में भारत सरकार की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जाए तथा सामाजिक दूरी अनिवार्य रूप से बनाए रखी जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरी रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री आशुतोष टंडन,जलशक्ति विभाग, मन्त्री डा०महेन्द्र सिह ने महत्वपूर्ण सुझाव/विचार रखे।
निर्माण समिति के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी विभागों के उच्चाधिकारियों से उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व शुरू कराए गए कार्यों के बारे में व उनमे आ रही अड़चनों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की और कहा कि निर्माण कार्य में आने वाली हर समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री के परिवहन पर कोई रोक नहीं है ।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के संबंध में क्या-क्या सावधानियां बरती जानी है और किन -किन मानकों का परिपालन कराना है, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक समन्वित गाइडलाइन जारी कराई जाएगी ताकि किसी को कहीं कोई भ्रम न रहे और कोई कार्य कराने में असुविधा न हो ।
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिग व गाइड लाइन का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सुरक्षा ऐप का संचालन किया जा रहा है, जिसमें सभी कार्यों का ब्योरा, फोटोग्राफ्स व वीडियो डाले जा रहे हैं तथा एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से कार्य करने से पहले प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य कराने वाले सभी विभाग अपने विभाग का एक ऐप लांच करें, जिसमें सभी कार्यों का ब्यौरा अपलोड करें तथा वह विवरण लोक निर्माण विभाग के सुरक्षा ऐप के लिए भी उपलब्ध कराएं
अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना एवं यूपीडा के सी०ई०ओ० श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, के 8 पैकेज पर 5242 मजदूर काम कर रहे हैं, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर 6 पैकेज में 2355 मजदूर काम कर रहे हैं। लगभग 40 प्रतिशत मजदूर साइटों पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाहर से अगर कोई इंजीनियरिंग स्टॉप लाने की आवश्यकता होगी, तो वह परमीशन दे देंगे।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम द्वारा 358 कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं, जिनकी लागत 16665 करोड़ रुपए है और इनमें 7433 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। बहुतायत कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू किए गए हैं। कच्चे व अन्य कार्यों के लिए व सड़कों की पटरियो के किनारे मिट्टी के कार्य के लिए मनरेगा से डबटेल कराए जाने की भी प्रक्रिया चल रही है।
प्रमुख सचिव सिंचाई, श्री टी०वेन्कटेश ने बताया कि 220 कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं, अन्य कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बाढ़ खण्ड के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने की आवश्यकता है। साइटों पर सभी सुरक्षात्मक उपाय किया जाना भी अत्यंत आवश्यक है। प्रमुख सचिव परिवहन श्री आर०के०सिह ने बताया कि यदि किसी विभाग को प्रदेश के अंदर कहीं से लेबर/स्किल्ड लेबर लाने हैं, तो निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए बसें उपलब्ध करा दी जाएंगी। बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि निर्माण कार्य के समय अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा अलग से यस०ओ०आर०(सेड्यूल आफ रेट) तैयार किया जा रहा है। प्रक्रियात्मक काम शुरू करने में कोई अड़चन न आने पाए, इसके लिए भी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
प्रमुख सचिव नगर विकास, श्री दीपक कुमार ने बताया कि आवास और मेट्रो को मिलाकर कुल 70 प्रोजेक्ट शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें 2000 मजदूर कार्य कर रहे हैं। प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्रीमती कल्पना अवस्थी ने बताया कि ग्रीन जोन में 156 कार्य शुरू कर दिए गए हैं, जिनकी लागत 195 करोड़ रूपये है और इसमें 1200 श्रमिक लगे हुए हैं तथा सभी श्रमिकों का पंजीकरण श्रम विभाग में पहले से ही है। उन्होंने बताया कि 328 कार्य, त्वरित आर्थिक विकास योजना में लेपन के हैं, लेकिन हॉट मिक्स प्लांट की उपलब्धता न होने से नहीं हो पा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हाटमिक्स प्लांट लोक निर्माण विभाग से ले लिए जाएं। जल निगम के प्रबंध निदेशक श्री विकास गोठलवाल ने बताया कि 44 जिलों में ग्रामीण पेयजल की परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है, जिसमें 187 स्कीमें है और 1348 मजदूर काम कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव साथ मौर्य ने कहा कि कहीं पर कोई समस्या हो, तो उच्चाधिकारियों व शासन के संज्ञान में लाया जाए। कार्यदाई संस्थाएं अपने जिले के जिलाधिकारी से संपर्क जरूर बनाए रखें। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण ,परिवहन आयुक्त श्री धीरज साहू ,लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री समीर वर्मा व श्री रंजन कुमार ,विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग श्री राजीव रतन सिंह ,प्रमुख अभियंता श्री राजपाल सिंह व श्री एस०के ०श्रीवास्तव ,निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक यू०के० गहलोत,सेतु निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक श्री अरविंद श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी श्री प्रदीप कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।