देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ’मातृ दिवस‘ पर शुभकामनायें देते हुए सभी माताओं को सादर नमन किया है। उन्होंने कहा कि माता, पूरी दुनिया के लिए सामाजिक और पारवारिक रिश्तों की महत्वपूर्ण धुरी है। कहते है जननी और जन्मभूमि दोनों स्वर्ग से भी महान है और मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूँ कि इस जीवन में मुझे दोनों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, मैंने जिस आदर भाव से अपनी माँ की सेवा की, उसी भाव से मैं अपनी माटी अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड की भी सेवा करने के लिए प्रयासरत हूँ।
शास्त्रों में कहा गया है ‘‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते….रमंते तत्र देवता‘‘ अर्थात जहाँ नारियों की पूजा होती है वहीँ पर देवताओं का वास होता है। मातृ शक्ति के बेहतर भविष्य के लिए हमें उनका वर्तमान संवारना होगा इसलिए बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा, समृद्धि और उनके सशक्तिकरण के लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं।