लखनऊ: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8मार्च) के परिप्रेक्ष्य में जन शिक्षण संस्थान ने मा0 श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री, भारत सरकार द्वारा चयनित सांसद
आदर्श ग्राम-बेंती, विकास खण्ड – सरोजनी नगर में, रंगोली एवं फैब्रिक पेंटिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर, ’महिला सशक्तिकरण सप्ताह’ का शुभारम्भ किया। संस्थान द्वारा ग्राम-बेंती में संचालित सिलाई, फैब्रिक पेंन्टिंग एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग प्रशिक्षण में व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रही नवयुवतियों एवं महिलाओं ने पारम्परिक विधि से अत्यन्त मनमोहक एवं शिक्षाप्रद रंगोली एवं फैब्रिक पेन्टिंग बनाकर अपनी कला, प्रतिभा एवं नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सस्थान के निदेशक श्री श्रीपति रस्तोगी ने पुरूषों के अनुपात में महिलाओं की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि ”बेटे और बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिये। आज जीवन के हर क्षेत्र में यहां तक की अन्तरिक्ष में भी भारत की बेटियों ने अपनी सफलता की कीर्ति पताका फहरायी हैं। आवश्यकता इस बात की है कि हम बेटियों की पढ़ने और बढ़ने का अवसर दें।“ कार्यक्रम का संयोजन श्री पी0डी0 शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री ए0के0 मिश्रा, क्षेत्र कार्यक्रम समन्वयक, सुश्री शिल्पी मिश्रा, श्रीमती रंजना, श्रीमती उपमा, श्रीमती शिल्पी तिवारी, कु0 सीमा, कु0 गुडि़या आदि ने सक्रिय सहयोग किया। प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक नवयुवतियों/महिलाओं ने प्रतिभाग किया।