नई दिल्ली: किंगफिशर लोन डिफॉल्टर मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने विजय माल्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल का
रुख किया है। विजय माल्या पर किंगफिशर का 7800 करोड़ रुपए का कर्ज है, और एसबीआई का माल्या पर 1600 करोड़ रुपए का कर्ज है। एसबीआई ने बेंगलूरु में डीआरटी में चार आवेदन दाखिल किए हैं, जिसमें माल्या का पासपोर्ट जब्त करने व उन्हें गिरफ्तार करने आदि की मांग की गई है। बैंक ने माल्या की गिरफ्तारी और उनका पासपोर्ट भी जब्त करने की मांग की है। एसबीआई पहले ही विजय माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर चुका है।
पहले भी सीबीआई निदेशक अनिल कुमार सिन्हा ने एनपीए के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मुंबई में एक इवेंट के दौरान अनिल कुमार ने बैंकों और आरबीआई पर निशाना साधते हुए कहा था कि लोगों के मन में ये धारणा बन गई है कि अमीर लोग बड़े लोन लेकर उसे चुकाए बिना, आजादी से घूमते हैं।