नई दिल्ली: इंटेक्स कंपनी ने रोटेटिंग कैमरा के साथ 5,199 रुपये में स्मार्टफोन एक्वा ट्विस्ट लॉन्च किया है। फिलहाल अभी यह फोन कंपनी की
वेबसाइट पर दर्ज है। उम्मीद है यह जल्द ही बाजार में आएगा।
इस फोन की खासियत
इसमें ड्यूल एलईडी के साथ दिया गया 5 मेगापिक्सल का रोटेटिंग कैमरा है। इस कैमरे के जरिए रियर फोटो के अलावा रोटेट करके इसे सेल्फी कैमरे की तरह यूज किया जा सकता है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.3GHz का क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस समार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमे 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक की जा सकती है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 3G के साथ WiFi 802, माइक्रो यूएसबी 2.0, जीपीएस और ब्लूटूथ 4.0 शामिल हैं, इस फोन की बैट्री 2200 mAh की है और कंपनी के मुताबिक यह 18 घंटे की टॉकटाइम बैकअप देगी।