जालंधर: सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 और एस7 एज को लांच किया। इस फोन में आपको कई सारे फिचर्स है जो आपके लिए बेस्ट है।
गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है और एज डिस्प्ले को पहले से बेहतर बनाया गया है। इस बार डिवाइस पीछे की तरफ से थोड़ी सी कवर्ड भी है जिससे एस7 एज पिछले साल वाले एस6 एज से आराम से हाथ में आ जाता है। बड़ी स्क्रीन होने के बाद भी यह फोन आईफोन 6एस प्लस से छोटा है। हर बार गैलेक्सी एस सीरीज के स्मार्टफोन्स में क्वालकाम का लेटैस्ट प्रोसैसर देखने को मिलता है और इस बार भी एस7 में क्वालकाम का लेटैस्ट प्रोसैसर (स्नैपड्रैगन 820 प्रोसैसर) ही दिया गया है और साथ में 4जीबी रैम दी गई है। दोनों फोन्स में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 32 जीबी व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, आईपीएस वाटर और डस्ट रेजिस्टैंस फीचर मौजूद है जिससे फोन 1.5 मीटर पानी में 30 मीटर तक सुरक्षित रहेगा। दोनों फोन्स (एस7 और एस7 एज) के अंदर पानी न जाए इसके लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट, हैडफोन जैक पोर्ट को कवर करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
गैलेक्सी एस7 में 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। गैलेक्सी एस6 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था लेकिन सैमसंग का कहना है कि यह कैमरा 56 प्रतिसत ज्यादा लाइट अंदर खींचता है जिससे लो-लाइट में बेहतरीन फोटोज आती हैं। कैमरे में एफ/1.7 अपर्चर लैंस लगा है जो 25 प्रतिशत तक ज्यादा लाइट अंदर खींचता है। पिछली बार की तरह इस बार भी नए गैलेक्सी एस7 में रिमूवेबल बैटरी नहीं है, हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी गैलेक्सी एस सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइसिस में बैटरी अलग-अलग है। जहां एस7 में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, वहीं एस7 एज में 3,600 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह दोनों फोन्स में सैमसंग अडाप्टिव फास्ट-चार्जिंग और फास्ट वायरलैस चार्जिंग फीचर दिया गया है।