देहरादून: विधान सभा अध्यक्ष माननीय गोविन्द सिंह कुंजवाल ने सभी पार्टियों से विधान सभा के कल(आज) से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान सदन को
सुचारू व शान्ति पूर्ण रूप से चलाने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने सदन की गरीमा को बनाये रखने तथा नियमावली के तहत प्रश्न उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण सत्र है जिसमें महामहीम राज्यपाल के भाषण सहित वर्ष 2016-17 का बजट भी पास होना है, इसलिए सभी दलीय नेताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। विपक्ष ने सदन में प्रदेश के हित व आवश्यक मुद्दे उठाये जाने की अपील की वहीं सरकार ने नियमों के अन्तर्गत उठाये जाने वाले सभी प्रश्नों के जबाव देने का भरोंसा दिलाया।
इससे पूर्व कार्यमंत्रणा की बैठक में 09 मार्च से 11 मार्च तक की रूपरेखा तय की गई। विधान सभा भवन, सभा कक्ष में आयोजित सर्वदलीय बैठक में विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि सदन की कार्यवाही को सुचारू व शान्ति पूर्ण ढंग से चलाना सभी सदस्यों का दायित्व है। विधान सभा सत्र के दौरान सदन में शालीनता के साथ विचार विमर्श होने व कोई व्यवधान ना हो इसके लिए सभी पार्टियों व सदस्यों का सहयोग जरूरी है। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने सदन को शान्तिपूर्ण ढंग से चलाने का आश्वासन दिया। संसदीय कार्य मंत्री डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि नियमों के अन्तर्गत जो भी मुद्दे उठाये जायेंगे सरकार उनका उत्तर देगी।
बैठक मंे विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ0 अनसूया प्रसाद मैखुरी, उक्राद विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह पंवार, बसपा विधायक दल नेता हरिदास, कांग्रेस के विधायक नवप्रभात, भाजपा के विधायक मदन कौशिक, विधान सभा सचिव जगदीश चन्द्र, अपर सचिव न्याय एम.के.कौशिबा, संयुक्त सचिव मदन कुंजवाल और उप सचिव चन्द्रमोहन गोस्वामी व मदन राम आदि मौजूद थे।