नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमाम राज्य सरकारें अपने तरफ से इस जानलेवा वायरस को रोकने के तमाम उपाय कर रही हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्यों में कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं वो डराने वाली है। इन सबके बीच राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने काफी हद तक मामलों को बढ़ने से रोकने में सफलता हासिल की है। राज्य सरकार के इस प्रबंधन से खुश बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने योगी सरकार की तारीफ की है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश से आने वाली सभी रिपोर्ट्स उत्कृष्ट प्रबंधन को दर्शाती हैं। योगी आदित्यनाथ को बधाई।’
All reports coming from UP, India’s most populated state reveal excellent management. Congrats to Yogi Adityanath
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 12, 2020
TimesNowNews