देहरादून: अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत टर्नर रोड निकट राम
मन्दिर ओखल भट्टा में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मा मंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धूम्रपान व नशा प्रयोग परिवार, समाज तथा पूरे राष्ट्र को बर्बाद कर देता है। उन्होने कहा कि आज के युवा पीढी में नशे की लत तेजी से बढती जा रही है, जिससे समाज व देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है, जिस युवा पीढ़ी पर देश का भविष्य निर्भर करता है तथा जिसको समाज को नई दिशा देने का दायित्व है उस युवा पीढी को नशे के दानव से बचाना पूरे समाज का महत्वपूर्ण कर्तव्य बनता है। उन्होने कहा कि कई प्रदेशों में लिंगानुपात चिन्तनीय स्थिति में पंहुच चुका है जिसका कारण समाज की केवल पुत्र मोह वाली पुरानी रूढिवादी सोच तथा बेटी के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार है। उन्होने कहा कि आज समाज के सभी वर्गों को कन्या भू्रण हत्या, दहेज हत्या, बाल विवाह व लिंग भेदभाव जैसी कुरितियों से मुक्त करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है, साथ ही धुम्रपान व नशाखोरी जैसी बुराईयों का भी उन्मूलन करना जरूरी है तभी हम एक स्वस्थ समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकतें है।
इस अवसर पर ‘परम संस्था’ द्वारा नशामुक्ति व लिंग भेदभाव को दूर करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी विमोचन किया गया, जिसमें ‘‘बोये जाते हैं बेटे, उग आती हैं बेटियां। खाद्य पानी बेटों को लहलहाती हैं बेटियां।।’’ जैसे हृदय को छूने वाले गीत के माध्यम से महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया गया।