लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उनके सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ वार्ता हुई। तीनों मुख्यमंत्रियों ने संवाद करते हुए कहा कि उनके-उनके राज्य में धर्मगुरुओं तथा कांवड़ संघों ने कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का प्रस्ताव किया है। इन प्रस्तावों पर सम्यक विचार करते हुए तीनों मुख्यमंत्रियों द्वारा व्यापक जनहित में इस वर्ष कांवड़ यात्रा को स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया गया।
हरियाणा एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता के पश्चात् मुख्यमंत्री जी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अपर पुलिस महानिदेशक जोन तथा मण्डलायुक्तों से संवाद स्थापित किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं, कांवड़ संघों, पीस कमेटियों आदि से संवाद स्थापित कर लें। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतः पालन करते हुए किसी भी जगह पर 05 से अधिक लोग एकत्रित न होने पाएं। ‘02 गज की दूरी, मास्क जरूरी’ का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं और कांवड़ संघों से वार्ता के बाद उनकी अपील को जनता तक पहुंचाने व प्रचारित-प्रसारित करने के भी कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए 05 या उससे कम की संख्या में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सावधानी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
यह उल्लेखनीय है कि 01 अगस्त, 2020 को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का पर्व है। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि इस पर्व पर कोई भीड़भाड़ न हो। सभी जनपदों में धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि बकरीद के पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल पर 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र न होने पाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पड़ने वाले समस्त पर्वों के दौरान सभी समुदायों के लोगों को जागरूक किया जाए। धर्मगुरुओं की अपील के आधार पर भीड़ न एकत्रित होने के प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाए। प्रमुख स्थानों, बाजारों तथा चैराहों आदि पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी स्तर पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना सुनिश्चित हो, जहां पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आॅक्सीमीटर और सैनिटाइजर की व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें। इन मेडिकल उपकरणों के उपयोग के सम्बन्ध में भी ट्रेनिंग दिलायी जाए। निगरानी समितियां हर हाल में सक्रिय रहें। सर्विलांस की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित हो। घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग की जाए। संक्रमण की स्थिति में रोगी को तत्काल कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती किया जाए। एम्बुलेंस सेवा का रिस्पाॅन्स टाइम 10 मिनट से अधिक न हो।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री एच0सी0 अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।