देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में श्री रूहान भारद्वाज एवं उनकी टीम द्वारा कोरोना योद्वाओं पर बनाये गये गीत ‘‘तुमको नमन‘‘ का विमोचन किया। यह गीत सुश्री सोनिया जोशी द्वारा लिखा गया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह गीत स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता एवं समाज सेवा करने वाले कोरोना योद्वाओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों को गीत के माध्यम से प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट में स्वास्थ, पुलिस, स्वच्छता एवं प्रशासन की ओर से पुरे लगन के साथ कार्य किये जा रहे हैं। जन सहयोग से राज्य में कोविड पर काफी नियंत्रण हुआ है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रमेश भट्ट, आईटी सलाहकार श्री रविन्द्र दत्त, तुमको नमन गीत के गायक रूहान भारद्वाज, लेखिका सुश्री सोनिया जोशी, सुश्री शिल्पा भट्ट, श्री अरविन्द भारद्वाज आदि उपस्थित थे।