पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली अपने एक दिवसीय दौरे पर पटना पंहुचे। पटना हाई कोर्ट के 100 साल पूरे
होने पर आयोजित शताब्दी समापन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि न्यायपालिका ने आम लोगों में भरोसा पैदा किया है। न्याय की नींव को मजबूत करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हमें मिलजुल कर इसे पूरा करना होगा। पटना हाई कोर्ट के शताब्दी समारोह का मौका नए संकल्प करने का भी है।
पीएम ने कहा कि हम वृहद आर्थिक नीति में अपने पड़ोसी को भिखारी बनाओ का अनुपालन नहीं करते। हमने कभी अपनी मुद्रा का विनिमय दर कम नहीं किया है। हम चालू खाते का घाटा उठाकर भी वैश्विक और एशियाई मांग बढ़ाते रहे हैं। इसलिए हम अच्छी एशियाई तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद थे। यहां से पीएम मोदी वैशाली जिले के हाजीपुर में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पटना हाई कोर्ट अपनी स्थापना के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गंगा नदी पर बने दीघा रेल पुल और मुंगेर रेल पुल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद वह बेगूसराय और पटना को जोडऩे वाले राजेंद्र पुल, मोकामा के समानातंर एक अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी इसके अलावा पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।