Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मदद करेंगी ये चीजें थकान से निपटने में

सेहत

हेल्थ: बहुत ज्यादा काम का दबाव के चलते कई बार थकान हो जाती है और लंबे समय तक

बनी रहती है। ऐसे में जरुरी है कि थोड़ा सा ध्यान दिया जाए तो इससे आसानी से निपट सकते हैं। अपने खानपान पर भी ध्यान दें इससे निपटा जा सकता है। बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिन्हें खाने की दिनभर ताकत बनी रही है और शरीर स्फूर्ति महसूस करता है।

1- ग्रीन टी में कई तरह के पॉलीफिनोल होते हैं जो तनाव और थकावट को दूर करते हैं। साथ ही दिमाग को केंद्रित करता है। ग्रीन टी को दिन में 2 से 3 बार पी सकते हैं।

2- रोजाना के खाने में पालक को शामिल करें। फायदा करेगा। काम की थकान कम होगी। पालक में बहुत सारा आयरन होता है ये सभी जानते हैं लेकिन ये खून के जरिए ऑक्सीजन को तेजी से सेल्स में भेजता है जिससे कमजोरी कम होती है।

3- ऑफिस में काम करते हुए थकान हो जाना लाजिमी है। ऐसे में एक मुट्ठी अखरोट हमेशा अपने साथ रखें और बीच-बीच में खाएं। आराम मिलेगा।

4- अगर जल्दी ताकत चाह रहे हैं तो दही खाने से भी सुस्ती दूर होती है। दोपहर के खाने में दही खाएं, कमजोरी दूर होगी।

5- ऐसी चीजें जो खाने में भारी भी ना हो और थकावट को दूर करें वो सबसे बेहतर होती है। इसमें सबसे पहले नाम आता है ओटमील का। ये पचाने में भी आसान होता है साथ ही थकावट को भी दूर करता है।

6- इसके अलावा थकान को कम करने के लिए कद्दू के बीज भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बहुत सारा प्रोटीन होता है, आमेगा 3 फेटी एसिड और विटामिन होता है जो कमजोरी को कम करने में मदद करता है। इसे अपने खाने में शामिल करें।

7- यहां कुछ ऐसे फलों की बात कर रहे हैं जो थकावट में कारगर हैं। सबसे पहले बात करते हैं केले की। केले में अच्छी मात्रा में पोटेशियम होता है जो शरीर की जरुरत के हिसाब से शर्करा को एनर्जी में बदल देता है।

Related posts

6 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More