इस वर्ष आईपीएल (IPL) होगा या नहीं, यह तो आज शाम को होनो वाली आईसीसी बैठक के बाद ही पता चलेगा। सोमवार को होने वाली बैठक में इस वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर निर्णय लिया जाएगा।
अगर कोरोना (coronavirus) के कारण वर्ल्ड कप स्थगित किया जाता है तो फिर आईपीएल के आयोजन की आसार बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। वैसे हर किसी को आईपीएल का आयोजन होता हुआ दिख रहा है। बीसीसीआई व फ्रेंचाइजियों ने तो इसकी तैयारी भी प्रारम्भ कर दी है। कुछ समय पहले समाचार आई थी कि बीसीसीआई 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में आईपीएल का आयोजन करवाने की योजना बना रहा है। मगर की समाचार के अनुसार बीसीसीआई तो इसी विंडो में आईपीएल के आयोजन की योजना बना रहा है, मगर इस शेड्यूल से ब्रॉडकास्टर खुश नहीं हैं। समाचार के अनुसार आईपीएल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स लीग को एक सप्ताह आगे टालना चाहते हैं। दीवाली 14 नवंबर को है व ब्रॉडकास्टर दीवाली के सप्ताह में एडवरटाईजमेंट से अधिक कमाई करना चाहते हैं। अब देखना होगा कि क्या ब्रॉडकास्टर की इच्छा को देखते हुए बीसीसीआई शेड्यूल बदलती हैं या नहीं। इस पर आखिरी निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ही लेगा। हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने भी आईपीएल के 13वें सीजन के शेड्यूल पर अपनी मोहर नहीं लगाई है।
2022 तक टल सकता है टी20 वर्ल्ड कप
इस वर्ष होने वाले टी20 दुनिया कप (T20 World Cup) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 2022 में आयोजित किए जाने की आसार है क्योंकि वैसे हिंदुस्तान 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी के अपने अधिकार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ नहीं बदलना चाहता।
ऑस्ट्रेलिया इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा यह उस समय स्पष्ट हो गया था जब क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सितंबर के अंत में इंग्लैंड के विरूद्ध होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला की तैयारी करने को बोला था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस दौरे के लिए 26 सदस्यीय शुरुआती टीम घोषित भी कर दी है।