नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ ट्वेंटी-20 विश्वकप मुकाबले मेें
कोलकाता के ईडन गार्डन में छह विकेट से शानदार जीत हासिल करने पर शनिवार को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर टीम इंडिया को अपनी बधाई दी। भारत ने जैसे ही यह मुकाबला जीता, मोदी का टीम इंडिया के लिए ट्विटर पर बधाई संदेश आ गया। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी टीम इंडिया को इस जीत के लिए बधाई दी। लता मंगेश्कर ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा, ”विराट ने अच्छे रन बनाए और महेंद्र सिंह धोनी हमारे लिए लकी कप्तान हैं। मुझे टीम इंडिया पर गर्व है।”
राहुल गांधी ने टीम को बधाई देते हुए कहा, ”पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई।” इसके अलावा खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने भी भारतीय टीम को इस जबर्दस्त विजय पर बधाई दी। भारत के ईडन गार्डन में यह हाई वोल्टेज मुकाबला जीतते ही पूरा देश एकसाथ जश्न में झूम उठा। लोगों ने अपने अपने अंदाज में इस जीत का जश्न मनाया।