नई दिल्ली: अमेरिका के स्टैन्फोर्ड विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय नीतिगत अध्ययन के 25 छात्रों के एक समूह ने आज प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस समूह में भारत समेत विभिन्न देशों के छात्र शामिल थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि वे सभी शीघ्र बनने वाले नीति निर्माता हैं और इसलिए वे इस समय क्या आत्मसात करते हैं, वह निश्चित रुप से निकट भविष्य में उनके निर्णयों एवं उनकी पसंदों को आकार देगा।
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने देशों के बीच राजनयिक संबंधों, भारत के पड़ोसी देशों के साथ संबंध, पूरब की ओर देखो नीति, सिलिकॉन वैली की उनकी हाल की यात्रा, प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस तथा प्रतिस्पर्धी सहयोगात्मक संघवाद की ओर उनकी प्रतिबद्धता पर सवालों का जवाब दिया।