देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर अतिथि गृह पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में आये सभी लोगों से भेंट की और
रंग गुलाल लगाकर सभी को होली की बधाई दी। उपस्थित सभी लोगों ने होली गीत गायन, रंग व मिष्ठान के साथ इस त्यौहार को हर्षाेल्लास से मनाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि होली का यह त्यौहार सभी त्यौहारों में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह त्यौहार हमें अनेकता में एकता का संदेश देता है। उन्होनंे कहा कि होली का त्यौहार जीवन को विभिन्न रंगों के उमंग से भर देता है, साथ ही खुशहाली व समृद्धि का यह त्यौहार हम सभी को आपसी एकता और भाईचारे को बनाये रखने का संदेश देता है। उन्होंने प्रदेश व देशवासियों को होली की हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर पहंुचे होली गायन दलों ने होली राग के रसों से कार्यक्रम को रसमय बना दिया। देर सायं तक चले इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक जोतसिंह गुनसोला, केदारसिंह रावत, राजेश ज्वांठा, राजेश सिंह खत्री, भगवान सिंह थापा, मनमोहन खत्री व ललित खत्री, कविता शाह, पुष्पा बिष्ट, रेवा चैहान, कमला भेदवाल, कान्ता बिष्ट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
11 comments