लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में ईस्टर का उत्सव मनाए जाने के दौरान एक भीड़-भाड़ वाले पार्क में
एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 70 लोग मारे गए और करीब 300 लोग घायल हो गए।
शहर में इकबाल कस्बा इलाके के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में इसाईयों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे तभी शाम में विस्फोट हुआ। लाहौर के पुलिस उपनिरीक्षक हैदर अशरफ ने बताया,‘‘यह एक जोरदार धमाका था। संदेह है कि पार्क के मेन गेट के पास आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। शुरूआती सूचनाओं के मुताबिक यह एक आत्मघाती विस्फोट था।’’ विस्फोट शहर के केंद्र के निकट एक पॉश इलाके में गुलशन-ए-इकबाल पार्क में हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पार्क में रक्त और अंगों के हिस्से बिखरे पड़े थे। वहां पर रविवार शाम महिला और बच्चों समेत बड़ी संख्या में पारिवारिक लोग मौजूद थे। पार्क लाहौर में पॉश इलाके में स्थित है। इसी शहर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का घर है। इसे अपेक्षाकृत शांत इलाका माना जाता है। पाकिस्तान में हुए विस्फोट से ट्विटर पर #PrayForPakistan ट्रेंड करने लगा है जहा लोग पाकिस्तान के लिए प्रार्थना करने को कह रहे हैं।
मोदी ने विस्फोट होने के बाद में ट्विटर के माध्यम से उसकी निंदा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा लाहौर में विस्फोट के बारे में सुना। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। मृतकों के परिवार से संवेदना जताता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।’