18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राजस्थान के 5 जिलों में 10 स्थानों पर और गुजरात के कच्छ जिले में 2 स्थानों पर टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाए गए

कृषि संबंधितदेश-विदेश

नई दिल्ली: 11 अप्रैल, 2020 से शुरू होकर 18 अगस्त, 2020 तक राजस्थान ,मध्य प्रदेश,पंजाब, गुजरात,उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों में टिड्डी सर्कल कार्यालयों (एलसीओ) द्वारा 2,76,267 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण कार्य किए गए हैं। 18 अगस्त 2020 तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार में राज्य सरकारों द्वारा 2,87,374 हेक्टेयर क्षेत्र में नियंत्रण कार्य किया गया है।

राजस्थान के 5 जिलों जैसलमेर,बाड़मेर,बीकानेर,चुरू और हनुमानगढ़ में 10 स्थानों पर और गुजरात के कच्छ जिले में 2 स्थानों पर कल रात और दिन एलसीओ द्वारा टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाए गए।

अभी राजस्थान और गुजरात में स्प्रे वाहनों के साथ 104 नियंत्रण टीमों को तैनात किया गया है। टिड्डी नियंत्रण कार्यों में केंद्र सरकार के 200 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं। कीटनाशकों के छिड़काव के जरिए ऊंचे पेड़ों और दुर्गम क्षेत्रों पर टिड्डियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर और फलोदी में 15 ड्रोन तैनात किए गए हैं। ड्रोन का उपयोग फतिंगों पर नियंत्रण के लिए भी किया जाता है। आवश्यकता के अनुसार अनुसूचित रेगिस्तान क्षेत्र में उपयोग के लिए राजस्थान में एक बेल हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है।

गुजरात,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़, बिहार और हरियाणा राज्यों में फसलों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि,राजस्थान के कुछ जिलों में कुछ फसलों को मामूली नुकसान हुआ है।

आज (19.08.2020) राजस्थान के जैसलमेर,बाड़मेर,बीकानेर,चूरू तथा हनुमानगढ़ और गुजरात के कच्छ जिले में फतिंगे सक्रिय हैं।

खाद्य एवं कृषि संगठन की 14 अगस्त,2020 को टिड्डी की स्थिति पर जारी अद्यतन जानकारी के अनुसार, अफ्रीका के हॉर्न में टिड्डियों का झुंड बना हुआ है। यमन में अच्छी बारिश हुई जहां फतिंगों और टिड्डियों के अधिक झुंड बनने की संभावना है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर फतिंगों के समूह का निर्माण जारी है।

दक्षिण-पश्चिम एशियाई देशों (अफगानिस्तान,भारत,ईरान और पाकिस्तान) के रेगिस्तानी टिड्डे पर खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा साप्ताहिक वर्चुअल बैठक आयोजित की जा रही है। दक्षिण – पश्चिम एशियाई देशों के तकनीकी अधिकारियों की अब तक 22 वर्चुअल बैठकें हुई हैं।

      

  1. गुजरात के कच्छ में भुज तहसील के तुगा में एलडब्ल्यूओ ऑपरेशन
  2. राजस्थान के बीकानेर में छतरगढ़ तहसील के केलन में एलडब्ल्यूओ ऑपरेशन
  3. राजस्थान के हनुमानगढ़ में तहसील नोहर के मेघना में मृत पड़े फतिंगे
  4. राजस्थान के चुरू में तहसील तारानगर में एलडब्ल्यूओ ऑपरेशन
  5. राजस्थान के बाड़मेर में तहसील पचपदरा के खानवाड़ा में एलडब्ल्यूओ ऑपरेशन

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More