लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। हालांत को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में विकेंड लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया था। योगी सरकार का आदेश अभी भी जारी है। सरकार के फैसले के अनुसार शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लागू रहेगा। बता दें कि हाल ही में सीएम योगी की 11 सदस्यीय टीम ने एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया था।
बता दें कि राज्य के गौतमबुद्ध नगर, झांसी, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, आगरा और बरेली में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हुआ है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में अब तक 63,122 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 2733 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वीकेंड लॉकडाउन के नियम
- राज्य में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक, यानि 55 घंटों तक तमाम मार्केट, बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे।
- जरूरी सेवाएं, जैसे- अस्पताल संबंधी काम, मेडिकल स्टोर्स, दूध और अन्य जरूरी काम चालू रहेंगे।
- हाट, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
- बेवजह की आवाजाही पर रोक रहेगी, इस दौरान घूमने पर जुर्माना देना पड़ सकता है।
- लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण इलाकों में औद्यौगिक कारखानों पर कोई रोक नहीं होगी।
-
शहरी इलाकों में सभी कारखाने बंद रहेंगे।