सलमान खान के लिए यह लम्हा सबसे अनमोल है, क्योंकि उन्होंने अर्पिता को अपनी सगी बहन से भी ज्यादा प्यार किया है। अर्पिता की शादी में सलमान इतने खुश थे कि अपने सबसे प्रतिद्वंदी शाहरुख खान को अर्पिता के कहने पर अपना दोस्त बना लिया था।
ऐसे में अब जब अर्पिता को पहला बेटा हुआ है, तो सलमान खान और उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। दूसरी तरफ सलमान के भाई अरबाज की जिंदगी कठिन दौर से गुजर रही है। उनके उनकी पत्नी से अलगाव हो गया है।अर्पिता के मां बनने की खुशी ने उस दुख को कम करने का काम किया है।
अर्पिता के नवजात शिशू का नाम भी तय कर लिया गया है। अर्पिता के पति आयुष ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उनका राजकुमार ‘आहिल’ आ चुका है। यानि कि सलमान के भांजे का नाम आहिल रखा गया है।
साल 2014 में 18 नवंबर को सलमान की बहन अर्पिता की हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक परिवार में आयुष शर्मा से शादी हुई थी। सलमान खान ने इस शादी को बेहद धूमधाम से हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में की थी। पिछले दिनों अर्पिता की गोद भराई भी काफी धूमधाम से की गई थी।