लखनऊ: वैश्विक महामाकोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में जहां 66 लोगों की मौत हो गयी तो वहीं कोरोना संक्रमण के 6711 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 8 मौतें लखनऊ में हुई हैं। इस प्रकार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा 4112 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि अभी तक संक्रमित मरीजों में से 216901 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय केस कुल 64028 हैं।
खास बात यह है कि आज लखनऊ में सबसे ज्यादा केस 869 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं तो इसी अवधि में 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। लखनऊ में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 469 तक पहुंच गया है। इसी अवधि में 835 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। लखनऊ में आज तक 26046 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं तो वर्तमान में कुल सक्रिय केसेज की संख्या 8606 है।