कोरोना काल के बीच आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक तरफ चेन्नई जीत दर्ज कर अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी, तो वहीं राजस्थान की टीम मैच जीतकर, विजयी शुरुआत करने की कोशिश करेगी। तो आइए मैच से पहले शारजाह के मौसम का हाल बताते हैं कि 22 सितंबर को बारिश होगी या नहीं?
कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले चौथे मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो आइए मैच शुरु होने से पहले आपको शारजाह में आयोजित हो रहे इस मैच के मौसम का हाल बता देते हैं।
मौसम को लेकर पूर्वानुमान ये है कि बारिश इस मैच को प्रभावित नहीं करने वाली है। इसके अलावा यूएई की जो सबसे बड़ी समस्या है, ह्यूमिडिटी की वह बरकरार रहने वाली है।
मैच यूएई के समयानुसार 6 बजे (भारत 7.30) से शुरु होगा। तब तापमान 40 डिग्री रहेगा। हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी और ह्यूमिडिटी 35 %रहेगी। दूसरी पारी के शुरु होने तक ओस पड़ने लगेगी और तापमान गिरकर 28 डिग्री तक पहुंच जाएगा, लेकिन ह्यूमिडिटी बनी रहेगी।
कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, टॉम करन एंड्रयू टाई।
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉट्सन, विजय शंकर, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, सैम करन, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी।
राजस्थान रॉयल्स-चेन्नई सुपर किंग्स में किसका पड़ला भारी?
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 22 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में यकीनन चेन्नई सुपर किंग्स का पड़ला भारी नजर आ रहा है। आज तक ये दोनों टीमें 21 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से 14 बार चेन्नई व 7 बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है।
चेन्नई की टीम मुंबई के साथ खेले गए ओपनिंग मैच में शानदार जीत दर्ज कर चुकी है। तो खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी ऊंचे स्तर पर होगा। इसके अलावा उनके पास यूएई की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव हो गया है, जो उन्हें राजस्थान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मदद करेगा।