नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सेल्फी वायरल हो रही है। इस सेल्फी में एक कपल मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन इस कपल के पीछे जो दिखाई दे रहा है वह चौंका देने वाला है। दरअसल इस कपल के पीछे मिरर है और उसमें उनका रिफ्लेेक्शन दिख रहा है, लेकिन इसमें महिला का चेहरा सामने की ओर है।
ट्विटर पर @itsthemans अकाउंट से पोस्ट की गई इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है किस तरह की भुतहा चीजें हो रही हैं। इस सेल्फी को अब तक सोशल मीडिया पर 16 हजार से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। हालांकि सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या सच में यह सेल्फी भुतहा है या फिर फोटोशॉप का खेल है। सबसे पहले यह सेल्फी सोशल मीडिया साइट 9gag पर शेयर की गई थी।