केप टाउन: साथी की जान जाता देखना आसान काम नहीं। बस उसे किसी भी तरीके से बचाने की जुगत रहती है। फिर चाहे वो इंसानी दुनिया हो
या जानवरों की। दक्षिण अफ्रीका के माला गेम रिजर्व में इस अनूठे संघर्ष को कैमरे में कैद किया 54 वर्षीय ब्राजील के फोटोग्राफर मैरियंजेला मतराज्जो ली ने। अफ्रीकी जंगल सफारी में गए तो थे मस्ती करने, लेकिन एक भैंसे पर 12 शेरों का हमला देख फोटो लेने में जुट गए। ली के अनुसार अपने घायल दोस्त को बचाने के लिए दूसरा बहादुर भैंसा शेरों से भिड़ गया और एक शेर की अंतड़ी में सींग घुसाकर हवा में उछाला और पटक पटक कर मारा।
कुछ पल के लिए बाकी शेर सियार बन गए और भाग खड़े हुए, लेकिन कुछ देर बाद शेरों ने मिलकर भैंसे पर आक्रमण कर दिया। हालात देखकर दोस्त को बचाने आया भैंसा भी जान बचाकर भागा। उसका दोस्त घायल होने की वजह से नहीं भाग पाया और शेरों का शिकार बन गया।
साथी को बचाने के लिए 12 शेरों से भिड़ गया अकेला भैंसा