देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा से एक दिन पहले हाईस्कूल हिंदी का प्रश्न पत्र खोलने के मामले में स्कूल प्रिंसिपल सहित पांच शिक्षकों को सस्पेंड किया जाएगा। अपर शिक्षा निदेशक की ओर से इसकी संस्तुति की गई है।
मामला पब्लिक इंटर कालेज नैनीडांडा का है। यहां परीक्षा से पहले ही हिंदी के प्रश्न पत्र का लिफाफा खोल दिया गया था। इससे विभाग को पूरे जिले में परीक्षा निरस्त करनी पड़ी।
अपर शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा चार मार्च को होनी थी, लेकिन पौड़ी जनपद के पब्लिक इंटर कालेज नैनीडांडा में केंद्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन एवं अन्य शिक्षकों की लापरवाही के चलते परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्न पत्रों का लिफाफा खोल दिया।
इससे पूरे जिले में हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से प्रकरण की जांच कराई गई। मामले में प्रथमदृष्टया स्कूल के प्रिंसिपल और केंद्र व्यवस्थापक जयपाल सिंह रावत को सस्पेंड करने के लिए स्कूल प्रबंधक को लिखा गया है।
वही कस्टोडियन एवं जीआईसी पटोतिया पौड़ी में प्रवक्ता अरविंद कुमार, इसी स्कूल के प्रवक्ता अरविंद सिंह चौहान, पब्लिक इंटर कालेज के परीक्षा प्रभारी सतेंद्र कुमार शर्मा, सहायक अध्यापिका राजकीय हाईस्कूल पोछण नैनीनांडा पौड़ी की सुधा बिंजौला को सस्पेंड किया जा रहा है।