डाक सप्ताह के बैंकिंग दिवस पर डाक मंडल रायबरेली द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति अधिक से अधिक डाक घर बचत खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है | रायबरेली डाक मण्डल के डाक अधीक्षक श्री सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि आज डाकघर में सर्वाधिक पुराने बचत खाता ग्राहकों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया तथा डाकघर में आने वाले समस्त ग्राहकों को डाकघर की समस्त बचत योजनाओं की जानकारी गयी | बचत दिवस के अवसर पर मण्डल में 1200 से अधिक खाते खोले गये। जिन ग्राहकों को बचत खाते को खोलने या चलाने में कोई दिक्कत आ रही थी उनकी सभी समस्याओं का निराकरण कराया गया | आज दिनांक 10.10.2020 को बैंकिंग दिवस के मौके पर रायबरेली मण्डल के दोनों प्रधान डाकघरों क्रमशः रायबरेली प्रधान डाकघर व लालगंज प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर द्वारा बचत खाता धारकों के साथ बचत योजनाओं संबन्धित उनकी जिज्ञासों पर चर्चा की गयी, जिस पर सभी बचत ग्राहकों द्वारा डाक विभाग की इस पहल, बचत योजनाओं व सुविधाओं को सराहा गया | बैंकिंग दिवस पर अधीक्षक डाकघर द्वारा बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान जहाँ समस्त जन वित्तीय समस्या से परेशान थे वही डाक कर्मचारियों न केवल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया बल्कि दुर्गम स्थानो और कोविड-19 बाहुल्य क्षेत्रों में अपनी हर सुविधा को अपनी जान की फिक्र न करते हुए पूरा किया ,जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी डाक विभाग की प्रसंशा की गयी है | डाक विभाग के कर्मचारियों नें घर घर जाकर उनके खातों से धनराशि वितरण कराई।
हरवंशगंज डाकघर के सर्वाधिक वरिष्ठ खाता धारक उमेश सिंह जिन्होंने 1971 में खाता खुलवाया था, डाकघर द्वारा सम्मानित किये जाने पर भावविभोर होते हुये डाकघर कर्मचारियों की ईमानदारी व कार्यों की प्रशंसा की। डाक विभाग सदैव अपने ग्राहकों को सेवा देने हेतु तत्पर रहता है।