लखनऊ: हज-2016 के प्रोवीजनल चयनित हज यात्रियों को अग्रिम धनराशि के रूप में 81000 रूपये जमा करने होंगे। यह जानकारी
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के उप कार्यपालक अधिकारी श्री तनवीर अहमद ने आज यहाँ दी। उन्होंने बताया कि चयनित हज यात्रियों के बैंक रेफरेन्स नम्बर, प्रत्येक कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। हज आवेदन फार्म के साथ बुकलेट में उपलब्ध हरे रंग की पे-इन-स्लिप पर प्रत्येक हज यात्री को अपना बैंक रेफरेन्स नम्बर, कवर नम्बर अंकित कर 81,000 रूपये (रुपए इक्यासी हजार) जमा करना है। निर्धारित धनराशि जमा करने के बाद हज कमेटी आफ इण्डिया की प्रति एवं मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट एक फोटो एवं फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ उ0प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय में 15 अप्रैल, 2016 तक अवश्य जमा करना है।
हज यात्री वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर अपना कवर नम्बर अंकित कर बैंक रेफरेंस नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट www.uphajcommittee.com पर भी पे-इन-स्लिप तथा फिटनेस सर्टिफिकेट उपलब्ध हैं। प्रत्येक हज यात्री को 81,000 रूपये (रुपए इक्यासी हजार) अग्रिम, हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई के स्टेट बैंक आफ इण्डिया में संचालित खाता संख्या 32175020010 ‘Fee-Type-25’ एवं यूनियन बैंक आफ इण्डिया में संचालित खाता संख्या 318702010406009 (Haj Account) में किसी भी शाखा में जमा करना होगा। पे-इन-स्लिप की हज कमेटी आफ इण्डिया की मूल प्रति पासपोर्ट तथा फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ भेजा जाना है। मूल पासपोर्ट जिसके पीछे नीचे एक कलर फोटोग्राफ व्हाइट बैकग्राउण्ड साइज 3.5 x 3.5 टेप द्वारा चिपकाकर उ0प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय 10 ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ पर प्रत्येक दशा में आगामी 15 अप्रैल तक प्राप्त हो जाना जरूरी है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रपत्रों पर उ0प्र0 राज्य हज समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
हरे रंग की पे-इन-स्लिप व फिटनेस सर्टिफिकेट हज आवेदन करते समय दी गयी बुकलेट में भी उपलब्ध है जिसका उपयोग किया जाना है। फिटनेस सर्टिफिकेट किसी भी रजिस्टर्ड/एम.बी.बी.एस/सरकारी चिकित्सक द्वारा जारी होना जरूरी है।
वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ई-पेमेण्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। अन्य जानकारी हेल्पलाइन नम्बर 0522-2620980 एवं 2617120 पर किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।