लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ के ( हाफेड) के प्रबंध निदेशक डा0 आर0 के0 तोमर ने ़ आज उद्यान भवन में बाजार भाव से सस्ती दरों पर आलू एवं प्याज आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वेन का शुभारम्भ किया। उन्होेंने कहा कि वैन के माध्यम से लखनऊ वासियों को सस्ती दरों पर आलू एवं प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके सफल संचालन पर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इस प्रकार कि व्यवस्था की जायेगी।
डा0 तोमर ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर आलू एवं प्याज उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। आलू एवं प्याज की भण्डारण की समुचित व्यवस्था की जाऐगी। उन्होंने कहा कि किसानों से सीधे आलू का क्रय किया जायेगा तथा इसमें बिचैलियों को दूर रखा जाएगा,इससे ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। लोगों को सस्ती प्याज उपलब्ध कराने के लिए इसे थोक विक्रेताओं से भी क्रय किया जायेगा।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि आलू एवं प्याज की समुचित उलब्धता एवं विक्रय हेतु इरादा एफ0पी0ओ0 तथा औद्यानिक सहकारी समिति शाहामऊ माल का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद लखनऊ में आवश्यकता अनुसार जगह-जगह पर और भी वैन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी जिससे लोगों को आलू और प्याज के सस्ती दरों का लाभ मिल सकेंगा।