नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने उगादी, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादी और चेटी चंद के पवित्र अवसर पर लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वे कामना करते हैं कि ये त्योहार हमारे जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशियां लायें।
‘’ मैं उगादी, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादी और चेटी चंद के पावन अवसर पर हमारे देश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ये त्योहार पारंपरिक नये वर्ष की शुरूआत के प्रतीक हैं। ये त्योहार हमारे देश की समग्र संस्कृति और समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं। मैं कामना करता हूं कि ये त्योहार हमारे जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशहाली लायें।‘’