देहरादून: शहर में यातायात तथा सफाई व्यवस्था गुणात्मक सुधार लाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में
सड़क, पानी, विद्युत से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं तथा नगर निगम के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बल्लीवाला तथा बल्लुपुर चैक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था ईपीआईएल के परियोजना प्रबन्धक को निर्देश दिये कि वे उक्त दोना फ्लाई ओवर को निर्धारित तिथियों के अन्तर्गत पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करें, तथा आईएसबीटी फ्लाई ओवर की कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग के अधि अभियन्ता से परियोजना का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च स्तरीय बैठक में फ्लाई ओवर निर्माण कार्यों की तय तिथियों 15 मई 2016 तक बल्लीवाला, 15 जून तक बल्लुपुर तथा आईएसबीटी फ्लाई ओवरों का निर्माण कार्य पूरा करने हेतु युद्धस्तर पर कार्य करें। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यो से निकलने वाले मलवे का तत्काल निस्तारण उठान करें, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहें। उन्होने अनुपयोगी बी.एस.एन.एल के खम्बो को हटाने तथा केबिल तारों को जब्त करने के लिए सघन स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये, टीम में नगर निगम तथा मनोरंजन कर निरीक्षक को भी शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होने एडीबी और जल निगम द्वारा शहर में खोदी गई सड़कों को यातायात के लिए दुरूस्त करने के निर्देश दिये तथा एडीबी एवं जल निगम से सम्पर्क मार्गों में सीवर लाईन का कार्य पूर्ण होते ही सड़कों को आम जन के लिए चलने के लिए दुरूस्त करने के निर्देश दिये तथा मुख्य मार्गों को यातायात हेतु दुरूस्त करने के लिए लो.नि.वि के अधीक्षण अभियन्ता को युद्धस्तर पर सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शहर में टेªफिक लाईटों के संरक्षण, रख-रखाव एवं नियमित संचालन करने के निर्देश यातायात पुलिस को दिये, शहर के मुख्य मार्गों पर साईन बोर्ड/साईन एज को नियमित अनुरक्षण करने के निर्देश लो.नि.वि के अधिकारियों को दिये। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर के विभिन्न चैराहों/तिराहों पर लगी लाईटों का नियमित निरीक्षण करें ताकि चैराहें रात्रि में प्रकाशमान रहे।
उन्होने शहर में सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए वार्ड वार तैनात जिलास्तरीय अधिकारियों को प्रातः सफाई के दौरान अपने-2 क्षेत्र का निरन्तर निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा उनसे प्रत्येक सप्ताह आख्या जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरिया से शहर की सफाई व्यवस्था से विस्तार से चर्चा की।
उन्होने एस.पी ट्रेफिक डी.एस गुंज्याल को यातायात में अवरूद्ध करने वाले मलवे/बाधाओं को वाट्सएप के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों के संज्ञान में लाने के निर्देश दिये। तथा कार्यदायी संस्था तथा सम्बन्धित अधिकारियों को वाट्सएप ग्रुप बनाकर शामिल करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने संभावित सूखे की स्थिति में नियमित पेयजल व्यवस्था बनाये रखने के लिए ठोस कार्ययोजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कम पानी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां टैंकरो व अन्य वैकल्पिक साधनों हेतु कार्ययोजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ओवर लोडिंग पर भी नजर रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्र) प्रताप शाह, अतिरिक्त नगर मजिस्टेªट कुसुम चैहान, अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि एन.एस बिष्ट, अधि अभियन्ता लो.नि.वि देवेन्द्र शाह, पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित थे।