17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारत ने 13 करोड़ से ज्‍यादा जांच पूरी कर कोविड-19 की जांच के मामले में एक ओर मील का पत्‍थर पार किया

देश-विदेशसेहत

भारत में वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक और मील का पत्‍थर पार कर लिया। प्रतिदिन 10 लाख से ज्‍यादा जांच कराने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पिछले 24 घंटों में 10,66,022 नमूनों की जांच की गई और इस तरह भारत में कुल मामलों की समग्र जांच संख्‍या बढ़कर 13,06,57,808 हो गई।

पिछले करीब एक करोड़ मामलों की जांच मात्र 10 दिन की अवधि में की गई।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001U0RI.jpg

प्रतिदिन औसतन 10 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच से समग्र पॉजिटिव मामलों की दर को कम स्‍तर पर कायम रख पाना सुनिश्चित किया जा सका है और इस तरह इसमें फिलहाल गिरावट का रुख दिख रहा है। पॉजिटिव मामलों की राष्‍ट्रीय समग्र दर आज 6.93 प्रतिशत है जो कि सात प्रतिशत के स्‍तर से कम है। कल प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर मात्र 4.34 प्रतिशत थी। बड़ी संख्‍या में टेस्‍ट कराए जाने से पॉजिटिव मामलों की दर में गिरावट आई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0024O4T.jpg

           पिछले 24 घंटों के दौरान 46,232 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए। प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर का 4.34 प्रतिशत पर रहना दर्शाता है कि कुल आबादी के बीच बड़ी संख्‍या में नमूनों की जांच कराई गई है। अमेरिका और यूरोप के देशों में पॉजिटिव मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बरक्‍स भारत महामारी के फैलाव को काबू में रखने के लिए सचेत रूप से हर संभव कदम उठा रहा है। उत्‍तर भारत के कुछ राज्‍यों में कोविड मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए केन्‍द्र ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को टैस्‍ट की संख्‍या बढ़ाने की सलाह दी है। समस्‍त भारत की तुलना में 24 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हर 10 लाख की आबादी पर अधिक टैस्‍ट कराए गए।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003N4AM.jpg

      वे 12 राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश जहां राष्‍ट्रीय औसत की तुलना में प्रति 10 लाख की आबादी पर कम टैस्‍ट कराए गए हैं और जिन्‍हें टैस्‍ट के स्‍तर को पर्याप्‍त रूप से बढ़ाने की सलाह दी गई।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004N3JD.jpg

           भारत में फिलहाल 4,39,747 सक्रिय मामले हैं जो कि भारत के कुल पॉजिटिव मामलों का 4.86 प्रतिशत हैं और जो कि पांच प्रतिशत के स्‍तर से कम हैं।

       भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 49,715 नए रोगी ठीक होकर घर लौटे हैं और इस तरह ठीक हुए रोगियों की कुल संख्‍या 84,78,124 हो गई है। रोगियों के ठीक होने की दर आज 93.67 पर आ गई है। सक्रिय मामलों और ठीक हुए मामलों के बीच का अंतर क्रमश: बढ़ रहा है और यह 80,38,377 पर आ गया है।

ठीक होने वाले रोगियों के 78.19 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्र‍देशों से हैं।

दिल्‍ली में 8,775 लोग कोविड के बाद ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र में 6,945 और केरल में 6,398 नए रोगी ठीक हुए हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005FDLK.jpg

      10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने नए मामलों की सूरत में 77.69 प्रतिशत का योगदान किया। दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,608 मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में 6,028 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि महाराष्‍ट्र में कल 5,640 नए मामले दर्ज किए गए।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006AF7A.jpg

     पिछले 24 घंटों के दौरान इस रोग से हुई 564 लोगों की मौत के मामलों में से 82.62 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं।

मौत के नए मामलों में से 27.48 प्रतिशत मामले महाराष्‍ट्र से हैं जिसने 155 मौतें दर्ज की हैं। दिल्‍ली में भी 118 मौतें दर्ज की गई हैं जो कि कुल मामलों का 20.92 प्रतिशत हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007F9RL.jpg

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More