कोल्लम: केरल के कोल्लम में स्थित एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान लगी आग में 102 लोगों की मौत हो
गई। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस घटना में करीब 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या में कुछ और इजाफे की भी अाशंका जताई जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से डॉक्टरों की टीम के साथ केरल रवाना हो गए हैं।
यह दर्दनाक हादसा परवूर के पुतिंगल माता के मंदिर में शनिवार की रात को हुआ। पुलिस के मुताबिक मंदिर में आतिशबाजी की वजह से आग लगी। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नवरात्रि के चौथे दिन माता के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में इस आतिशबाजी की शुरुआत शनिवार रात करीब 11:30 बजे हुई जो रविवार की भोर करीब 3 बजे तक चलता रहा। इतने लंबे समय तक चली आतिशबाजी ने ही इस दर्दनाक हादसे को जन्म दिया।
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंदिर में हुई घटना की जानकारी लेने के लिए केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को फोन किया और उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।
मंदिर में कैसे लगी आग
केरल में नया साल मनाया जाने वाला है। इसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धलु वहां जुटे थे। बता दें कि देवी का यह मंदिर आतिशबाजी के लिए मशहूर है। यहां हर नवरात्र को आतिशबाजी की प्रतियोगिता भी होती है। इसे देखने के लिए देश और विदेश से सैकड़ों लोग आते हैं। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी और म्यूजिक के शोर में लोगों को पता ही नहीं चला कि क्या हुआ है। आग के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई, जिसमें दबने से भी कई लोगों की जानें गई हैं। एक चैनल के अनुसार आग तब लगी जब एक चिंगारी पटाखा स्टोर तक पहुंच गई। इसके बाद धमाके होने लगे। धमाके इतने तेज थे कि पटाखा स्टोर के पास बनी त्रावणकोर देवासम बोर्ड की बिल्डिंग तबाह हो गई। सूत्रों के मुताबिक, मंदिर के जिस हिस्से में आग लगी वहां कुछ पेंट कंटेनर भी रखे हुए थे। केमिकल की चपेट में आने से आग और भयानक हो गई।
केरल सरकार की ओर से रविवार सुबह एक हेल्पलाइन नंबर (0474-2512344, 9497960778, 9497930869) जारी किया गया है। शुरुआती खबरों के अनुसार मंदिर परिसर में आतिशबाजी करने की इजाजत नहीं दी गई थी। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार गृहमंत्री चेन्निथला ने बताया कि मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा सीएम ओमन चांडी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे। हादसे में मारे गए और घायल लोगों के लिए जल्द ही मुआवजे का एलान किया जाएगा। यह मंदिर कोल्लम जिले के पारावूर टाउन में है। यह जगह तिरुअंतपुरम से 60 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि मंदिर में 15 हजार लोग थे, जिसमें कुछ विदेशी भी थे। हालांकि सरकार ने अभी तक किसी भी विदेशी नागरिक के मारे जाने की जानकारी नहीं दी है।