गया: बिहार के गया जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई-एम की ओर से सड़क के नीचे लगाई गई एक बारूदी सुरंग में मंगलवार शाम विस्फोट हो गया। इस धमाके में एक मिनी बस पर सवार सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया जबकि 13 अन्य जख्मी हो गए।
सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक चिरंजीवी प्रसाद ने बताया कि शहीद हुए हेड कांस्टेबल का नाम गुलाब यादव है। वह कोबरा बटालियन में शामिल थे। उन्होंने बताया कि माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सोमवार को इस इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद कोबरा बटालियन सहित भारी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
चिरंजीवी ने बताया कि विस्फोट में घायल हुए जवानों में दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से बाहर भेजने की कोशिश की जा रही है। बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर ने इस विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि यह बारूदी सुरंग को इमामगंज-डुमरिया पथ पर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल हुए जवानों को इलाज के लिए डुमरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें गया शहर भेजने की तैयारी की जा रही है। ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल को रवाना कर दिया गया है।