मुंबई: मनोज बाजपेयी की आगामी फिल्म ट्रेफिक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में मनोज एक ट्रेफिक हवलदार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मनोज ने बताया कि उन्हें सच्ची घटनाओं पर काम करने में ज्यादा मजा आता है। मनोज का कहना है कि वह किरदार को सिर्फ समझते नहीं बल्कि उसे जीते भी हैं।
फिल्म की कहानी जिंदगी के लिए जूझ रही 13 साल की लड़की तक जिंदा दिल पहुंचाने की है। इसके अलावा मुंबई से पुणे तक की सड़क यात्रा और उसके लिए पुलिस स्टाफ की पूरी तैयारी है। कैसे ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाता है और इस दौरान पुलिस को किन-किन समस्याओं को सामना करना पड़ता है ट्रैफिक का थीम ही यही है।
बता दें कि इस बार मनोज अपनी बैक टू बैक रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्मों में नजर आ रहे हैं। पिछली फिल्म ‘अलीगढ़’ के बाद एक बार फिर मनोज सत्य घटना पे आधारित फिल्म ‘ट्रैफिक’ में नजर आएंगे। फिल्म 6 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन राजेश पिल्लई ने किया है।
6 comments