देहरादून: जनपद देहरादून में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने हेतु सम्बन्धित विभागों के सुझाव एवं समस्याओं को साझा करने तथाट्रेफिक व्यवस्था में सुधार हेतु आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के सम्बन्ध में म्यूंसिपल कार्पोरेशन अहमदाबाद के पूर्व कमीशनर(रिटायर्ड आई.ए.एस) केशव वर्मा तथा जिलाधिकारी रविनाथ रमन की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में लो.नि.वि, एम.डी.डी.ए, जल संस्थान, जल निगम, पावर कार्पोरेशन, बी.एस.एन.एल, यातायात पुलिस, परिवहन आदि विभागों के अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा वर्तमान व्यवस्था में आ रही समस्याओं तथा उनके उचित निराकरण हेतु सभी अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक में पेयजल विभाग ने पानी की निकासी तथा नये योजना के निर्माण कार्यों को पूर्णतः सक्षम कम्पनी को ही कार्य सौंपने का सुझाव दिया,जिससे निर्माण कार्यों के दौरान अनावश्यक देरी एवं निम्न गुणवत्ता जैसी शिकायतों से बचा जा सके तथा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सीवर लाईन के सम्बन्ध में एन.जी.टी के नये आदेशों के अनुसार कार्य किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल ने कहा कि वर्तमान में पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु वन-वे, जेब्रा क्रासिंग वाले स्थानों पर मार्किंग, लेफ्ट टर्न फ्री इत्यादि सूचनाएं अंकित करने तथा सम्बन्धित विभागों से समन्वय हेतु ट्रेफिक वाट्सएप गु्रप द्वारा यातायात व्यवस्था को संचालित किया जा रहा है।
बैठक में भारत संचार निगम के अधिकारियों ने कहा कि सड़क, सीवर, एवं नाली इत्यादि निर्माण कार्यों के समय टेलीफोन लाईने क्षतिग्रस्त हो जाती है, अतः इस व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु एक जी.आई.एस व्यवस्था निर्मित करने का सुझाव दिया जिससे भविष्य में निर्माण कार्य करते समय पूर्व में किसी भी विभाग द्वारा किये गये कार्याें का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त हो सके।
बैठक में यातायात व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित करने हेतु सड़क, फुटपात, चैराहों से अतिक्रमण हटाने, यातायात में बाधक विद्युत पोल को शिफ्ट करने तथा सड़क किनारे अनावश्यक झूल रहे विद्युत एवं टेलीफोन की तारों इत्यादि को व्यवस्थित करने पर चर्चा की गयी तथा सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने हेतु वाट्सएप ग्रुप बनाकर जुड़ने तथा निर्माण कार्य करते आपसी समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर बैठक मेें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा सदानन्द दाते, आयुक्त नगर निगम नितिन भदौरिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शाह, नगर मजिस्टेªट, सचिव एम.डी.डी. ए पी.सी दुम्का, एल.एन मिश्रा, विशेषज्ञ डा0 आन्द्रे वी खुशलिन, डा ब्रेट ए राइट एवं लिडरशिफ नालेज लर्निंग के अध्यक्ष/सी.ई.ओ ब्रूनो ए लैपोर्टे सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।