श्रीनगर: भारत प्रशासित कश्मीर में ‘लेडीज़ स्पेशल’ बस सेवा की शुरुआत की गई है। फ़िलहाल यह बस सेवा श्रीनगर तक समित है और तीन बसों को ट्रायल के लिये सड़क पर लाया गया है. इस तरह की बस सेवा श्रीनगर में पहली बार शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के आदेश के बाद घाटी में महिलाओं के लिये बस सेवा शुरू की गयी है। ये बस सेवा श्रीनगर के लाल चौक से दरगाह, लाल चौक से सौरह और लाल चौक से नौगाम के लिये सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगी।
इस बस सेवा के लिए जम्मू कश्मीर स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट के साथ ही प्राइवेट बसों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार की ओर से शुरू की गई इस बस सेवा से महिलाएं काफ़ी ख़ुश हैं।
22 साल की छात्र इंशा का मानना है, “इस तरह की बस सेवा से महिलाओं को यक़ीनन राहत मिलेगी, जब हम आम बसों में बैठते थे तो भीड़ की वजह से हम अपने को सुरक्षित महसूस नहीं करते थे, हम चाहते हैं कि इस तरह की बस सेवा हर रूट पर चले, और छात्रों के लिए कम किराया रखा जाए।”
कश्मीर के रीज़नल ट्रांसपोर्ट अफ़सर फ़ारूक़ राथर कहते हैं कि पहले लोग महिलाओं के लिये सीट छोड़ देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। वो बताते हैं, “हमारी बहनों और बच्चियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में असुविधा होती थी, उसके बाद यह कदम उठाया गया है।”
एक और महिला परवीना भी इस बस सेवा को महिलाओं के लिये अच्छी शुरुआत बताती हैं। “महिलाओं के लिये कश्मीर में किसी भी गाड़ी में सीट आरक्षित नहीं होती थी, आम बस में बैठने के बाद अक्सर ऐसा होता था कि महिलाओं को सीट नहीं मिलती थी और उन्हें खड़े रहकर सफ़र करना पड़ता था।”
कश्मीर के डिविज़नल कमिश्नर डॉ. असगर हसन समून के मुताबिक़ आम गाड़ियों में महिलाओं के लिए सीट नहीं होती थी और अब महिलाओं को यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
उन्होंने बताया, “दूसरे राज्यों की तरह कश्मीर में महिलाओं के लिए आम गाड़ियों में सीट आरक्षित नहीं होती थी, जो एक बड़ा मसला था। अगर ये सेवा कामयाब रही तो इसे और बढ़ाया जाएगा।”
15 comments