लखनऊ: प्रदेश के 17 जिलों में राज्य महिला आयोग द्वारा आगामी माह के प्रथम बुधवार 04 मार्च को ‘महिला जनसुनवाई दिवस‘ का आयोजन कराया जा रहा है।
राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस जनसुनवाई दिवस में जनपदों में हो रहे महिला अपराधों की समीक्षा, आयोग के पदाधिकारियों एवं जिले के प्रशासनिक एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को यह समीक्षा बैठक की जाती है। 04 मार्च को जिन जिलों में यह जनसुनवाई एवं समीक्षा की जायेगी उनमें वाराणसी, सुल्तानपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुरखीरी, मऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, गाजियाबाद, मैनपुरी, औरैया, एटा, चन्दौली, मुरादाबाद, फतेहपुर, झांसी एवं बहराइच जनपद शामिल है।
2 comments