नई दिल्ली: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावडे़कर ने आज दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने पर एनसीआर के पर्यावरण मंत्रियों के साथ पांचवी बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर अपने संबोधन में, श्री जावड़ेकर ने कहा कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने लोगों को जैव ईधन को जलाने के मामलों के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराने के लिए एक नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संपर्क- 43102111 (लैंडलाईन) अथवा 9821144193/9821144194, अथवा controlroom.cpcb@nic.in) की स्थापना की है और पिछले तीन महीनों में ऐसी 84 शिकायतें प्राप्त हुई हैं और उन पर आवश्यक कार्रवाई भी की गई है।
उन्होंने दिल्ली में 7,000 सफाईकर्मियों के लिए जागरूकता और प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन की महत्ता पर भी बल दिया ताकि जैव ईधन जलाना कम किया जा सके। श्री जावड़ेकर ने एनसीआर के पर्यावरण मंत्रियों से वायु अधिनियम, 1981 की धारा 18(1) के अंतर्गत सीपीसीबी द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की भी अपील की।
श्री जावड़ेकर ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नवगठित निर्माण और तोड़फोड़ अपशिष्ट प्रबंधन नियमों सहित पुन:स्थापित अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के शीघ्रता से कार्यान्वयन का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खूंटी को जलाने पर प्रतिबंध लगाने से इसको जलाने में 30 प्रतिशत की कमी आई है।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री अभिषेक मिश्र, राजस्थान सरकार के मंत्री श्री राज कुमार रिनवा, दिल्ली सरकार के मंत्री श्री इमरान हुसैन सहित नई दिल्ली नगर निगम और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अलावा हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने भाग लिया।