लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने गन्ना पर्यवेक्षक (केन सुपरवाइजर) के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों की कुल संख्या 874 है।
शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवारों के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक उपाधि अथवा सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता होनी चाहिए। अन्य योग्यता के तहत कंप्यूटर संचालन में डीओईएसीसी (डोएक) (वर्तमान में NIELIT) सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया ‘सीसीसी’ प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
वेतनमान के तौर पर निर्धारित पदों के अनुसार 5,200 से 20,200 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। निर्धारित पदों पर 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उपरोक्त सभी पदों पर उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन के सभी चरणों को पूरा करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसके प्रिंटआउट को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास रख लें।
योग्य आवेदकों के चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में सफल आवदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जिसमें उनके प्रदर्शन को देखते हुए अंतिम चयन होगा। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upgov.nic.in पर लॉगऑन करें।
1 comment