इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम की अगुवाई करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी का लुत्फ उठाएंगे। इतना ही नहीं उनका मानना है कि पंत में कप्तानी से निखार आएगा। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण पंत को आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान चुना गया है।
पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह अतिरिक्त जिम्मेदारी का पूरा लुत्फ उठाएगा। वह उस तरह का इंसान है जो जिम्मेदारी पसंद करता है, जिसे अगुवाई करना पसंद है, इसलिए मैं यह देखने के लिए सच में एक्साइटेड हूं कि वह जिम्मेदारी कैसे संभालता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम उसकी मदद करेंगे लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि उसे बहुत अधिक मदद की जरूरत पड़ेगी।’
इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि नए कप्तान को सपोर्ट करना कोचिंग स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों के काम का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर हम पहले मैच से पहले ऋषभ से उसकी कप्तानी के बारे में बात कर सकते हैं तो फिर हमें टूर्नामेंट शुरू होने पर इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। टूर्नामेंट शुरू होने पर आप कप्तान के ऊपर सुझावों का बोझ नहीं बनाना चाहोगे।’