Real Madrid defender Wren Kovid positive, out of match against Liverpoolमैड्रिड: रीयाल मैड्रिड के डिफेंडर रफाइल वेरेन लीवरपूल के खिलाफ मंगलवार को होने वाले चैंपियन्स लीग फुटबॉल मुकाबले से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। स्पेन के इस क्लब ने यह जानकारी दी। फ्रांस के खिलाड़ी वेरेन लीवरपूल के खिलाफ मैड्रिड में होने वाले पहले चरण के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे और उनके शनिवार को बार्सीलोना के खिलाफ स्पेनिश लीग मुकाबले से भी बाहर होने की संभावना है।
मैड्रिड ने हालांकि मंगलवार सुबह हुए टीम के सदस्यों के परीक्षण में किसी अन्य पॉजिटिव नतीजे का खुलासा नहीं किया है। वेरेन के बाहर होने से कोच जिनेदिन जिदान की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि सेंट्रल डिफेंडर सर्जियो रामोस पहले ही चोटिल हैं। मंगलवार को होने वाला यह मुकाबला 2018 चैंपियन्स लीग फाइनल की पुनावृत्ति होगा जिसे मैड्रिड ने जीता था।