लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बांदा में श्री नत्थू की असामान्य परिस्थितियों में हुई मृत्यु पर
गहरा दुःख व्यक्त किया है और उनके आश्रितों के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सूखे से निपटने तथा इस क्षेत्र के गरीबों की मदद के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। इसके अन्तर्गत बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सात जिलों के 2 लाख 30 हजार अन्त्योदय परिवारों को हर महीने समाजवादी सूखा राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 4 महीने तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किए जाने के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सात जिलों में पेयजल समस्या के तात्कालिक समाधान के लिए राज्य सरकार ने 3226 इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्पों की स्थापना के लिए 21.57 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई है। इसके अलावा 440 वाॅटर टैंकर्स की खरीद के लिए भी 10 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।