नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड विधान सभा में हरीश रावत को शक्ति परीक्षण का आदेश दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये परीक्षण मंगलवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक किया जायेगा। वोटिंग में अयोग्य ठहराये गये 9 विधायक हिस्सा नहीं लेंगे।
इस अवधि के दौरान राज्य में राष्ट्रपति शासन निलंबित रहेगा और राज्य का इंचार्ज राज्यपाल रहेगा। कोर्ट ने कहा विश्वास मत के पक्ष वाले सदस्य हाथ उठा कर समर्थन करेंगे और सदन में एक तरफ बैठेंगे। विरोध करने वाले सदस्य दूसरी और बैठेंगे। विधान सभा के प्रमुख सचिव मतों की गिनती करेंगे और बुधवार को 10:30 पर सुप्रीमकोर्ट में नतीजे सील कवर में पेश करेंगे। परीक्षण की वीङियोग्राफी की जायेगी। कोर्ट ने मुख्य सचिव और ङीजीपी से कहा कि वे राज्य में इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे
कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया था कि यदि शक्ति परीक्षण के मुद्दे पर अटार्नी जनरल को केंद्र सरकार से निर्देश भी नहीं मिलते तो भी पीठ शुक्रवार को मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर भाजपा और कांग्रेस की ही नहीं बल्कि पूरे राज्य नजरें टिकी हैं।