मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान ने अब अपने नाम से आगे से खान सरनेम हटा दिया है। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट के आयोजकों से कहा कि वे उन्हें मलाइका अरोड़ा कहकर बुलाएं।
कुछ दिन पहले ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर कॉमेडियन भारती सिंह ने भी उन्हें मलाइका अरोड़ा कहकर स्टेज पर बुलाया था। इससे यह ज़ाहिर यह हो गया था अब वह अपने नाम के आगे खान सरनेम नहीं लगाना चाहतीं।
जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बता दें कि मलाइका और अरबाज ने कुछ ही समय पहले अपनी अनबन की खबर को कुबूल किया था। आज कल मलाइका अर्जुन कपूर के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
साभार हिन्दुस्तान