देहरादून: राजपुर रोड स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में लाभार्थीपरख योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़े जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ आधार कार्ड के आंकड़ों की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागों से अब तक योजनाओं लिंक किये गये आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से आधार कार्ड निर्माण किये जाने हेतु जनपद में कार्यरत पी.ई.सी के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट प्राप्त गयी। जिलाधिकारी ने अधार कार्ड बनाने वाली एनरोलमेंट ऐजेंसी को आधार कार्ड बनाने सम्पूर्ण जानकारी के लिए जनजागरूकता हेतु डिस्पले बोर्ड लगाने के निर्देश दिये, जिस पर ‘‘यहां आधार कार्ड बनता है’’, निःशुल्क पंजीकरण की जानकारी, आधार कार्ड हेतु अनिवार्य दस्तावेजों तथा अन्य प्रकार के शुल्क की स्पष्ट जानकारी दर्ज हो। उन्होने आधार कार्ड बनाने वाली कम्पनी को निर्देश दिये आधार कार्ड बनवाने वालों की मोबाईल न0 सहित पूर्ण विवरण हेतु रजिस्टर बनाये तथा ऐजेंसी की यह भी जावबदेही है, तीन सप्ताह के भीतर एनरोलमेंट न0 की जानकारी सम्बन्धित आधार कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति तक नही पंहुचती तो सम्बन्धित को वापस ऐजेंसी से सम्पर्क करने के लिए कहें। उन्होने निर्देश दिये कि आधार कार्ड बनाने हेतु लगने वाले कैम्प की तिथि तथा स्थान की पूर्ण जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जाय। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को आधार कार्ड बनाने हेतु सम्बन्धित ऐजेंसी के लिए शिविर लगाने के शिड्यूल बनाने के निर्देश दिये।