नोएडा: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा पुलिस-पब्लिक सहयोग से सेक्टर-06 नोएडा स्थित नवनिर्मित साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र, नोएडा Center For Cyber Crime Investigation (CCCI) का लोकापर्ण किया गया और अन्वेषण केन्द्र में उपलब्ध उपकरणों-फेलकन, एफटीके, यूफैड आदि का परीक्षण किया गया और इन उपकरणों के सम्बन्ध में अन्वेषण केन्द्र में नियुक्त साइबर एक्सपर्ट पुलिस कर्मियों से जानकारी की गई। इस अवसर पर महोदय के साथ श्री सुजीत पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ जोन, मेरठ एवं श्रीमती लक्ष्मी सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ तथा श्री एन0पी0 सिंह, जिलाधिकारी गौतमबुद्वनगर, श्री किरण एस0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्वनगर व श्री दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक नगर/प्रभारी साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र, नोएडा एवं निरीक्षक श्री विवेक रंजन राय, साइबर सैल, नोएडा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र के लोकार्पण के उपरान्त पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, लखनऊ द्वारा इन्दिरा गाॅंधी कला केन्द्र सेक्टर-06 में आयोजित कार्यक्रम में cccinoida.org वैबसाईट को आम जनता के लिए लाॅच कर आम जनता को साइबर से सम्बन्धित आॅन लाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रादान की गई। आम जनता द्वारा इस बैवसाईट पर शिकायत करने पर साइबर एक्सपर्ट द्वारा आन लाइन फ्राड के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 से 48 घंटे के अन्दर होने वाले ट्राजेक्शन को रोका जा सकता है।
इसी अवसर पर श्री सुजीत पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ जोन, मेरठ द्वारा रक्षक नामक ऐप आम जनता की सुरक्षा के लिए लाॅंच किया गया। इस ऐप को मल्टीमीडिया फोन में डाउनलोड करने के उपरान्त यदि कोई पीडित रक्षक नामक ऐप के आईकन को 03 सेकेण्ड तक दबा कर रखता है तो घटना एवं घटना स्थल की सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम को प्राप्त हो जाऐगी और प्रत्येक 15 सेकेण्ड पर घटना स्थल का वीडियों एवं आॅडियो भी कन्ट्रोल रूम को प्राप्त होता रहेगा, जिसके द्वारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित को तत्काल सहायता प्रदान की जा सकती है और वारदात को रोकने में सफलता प्राप्त होगी। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु यह बहुत ही उपयोगी ऐप है, जिसका प्रयोग ज्वैलर्स, बैंक एवं अन्य वित्तिय संसाथानों इत्यादि में किया जा सकता है और गम्भीर घटनाओं को घटित होने से रोका जा सकता है।
नोएडा के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, श्री विपिन मल्हन, एनईए अध्यक्ष, श्री दीपक कपूर, के्रडाई, श्री दलवीर सिंह, अध्यक्ष नीवा नोएडा, श्री हरि खेमका, सीपी प्लस, श्री एन0पी0 सिंह, अध्यक्ष फुनरवा, आर0डब्लू0ए0 के पदाधिकारियों एवं श्री नन्द कुमार सरवदे, सीईओ नेसकाॅम, श्री शिव कृष्ण मूर्ति, प्रो0 एमिटी यूनिवर्सिटी, श्री विजय शेखर शर्मा, श्री सुब्बा राव, कर्नल अशोक, एनआईआईटी, श्री आलोक गुप्ता, पैरामिड टेक्नोलाॅजी, श्री राजीव, डीएलएफ नोएडा, श्री दिनेश जैन यू-फ्लेक्स, श्री एस0के0 जैन व्यापार मण्डल से0-18 नोएडा, श्री ललित ठकराल, अध्यक्ष गारमेन्ट्स फेज-03 नोएडा, श्री दिनेश उर्फ बरेजा एवं लगभग 300 पुलिस मित्रों आदि द्वारा नोएडा पुलिस के इस कदम की सराहना की गई एवं भविष्य में परस्पर सहयोग का भरोसा दिया गया।
इस अवसर पर मौजूद सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उक्त केन्द्र की स्थापना हेतु नोएडा पुलिस का सहयोग किये जाने के लिए निम्नवत् सहयोगकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया गयाः-
- Pay TM
- Supertech Builder (P) Ltd.
- DLF Mall
- CREDAI
- DND Flyway
- Motherson Industries
- CP Plus
- NEA
- Pyramid Technology
इसी अवसर पर नोएडा पुलिस एवं एमिटी यूनिवर्सिटी के मध्य एक एमओयू भी साइन किया गया, जिसके तहत नोएडा में साइबर अपराध के प्रति आम जनता को जागरूक करने हेतु एक अभियान चलाऐ जाने पर सहमति बनी, जिससे कि आम जनता को इण्टरनेट सिक्योरिटी, आॅन लाइन ट्राजेक्शन आदि विषयों पर सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने हेतु जागरूक किया जाऐगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जनता के सभी वक्ताओं एवं उपस्थित जन समूह में Center For Cyber Crime Investigation (CCCI) को जन सहयोग से पी0पी0पी0 माॅडल पर बनाने की भूरि-भूरि प्रशन्सा की गई। श्री दीपक कपूर, के्रडाई और उपस्थित उद्यमियों तथा दूरस्थ स्थानों से आयें साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा अन्वेषण केन्द्र को आर्थिक/तकनीकि सहायता देने की पेशकश की। श्री रंजित टंडन, दीपक कुमार, गुरूमित सिंह ;पीडब्लूसीद्ध तथा एमिटी यूनिवर्सिटी के साइबर सेन्टर के लोग समारोह में मौजूद थे और उन्होने एक मत से स्वीकार किया कि साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र नोएडा (CCCI) देश के सबसे अच्छे अनुस्धानों के रूप में स्थापित हुआ है।
साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र, नोएडा (CCCI) के प्रमुख उद्वेश्य
- साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र नोएडा के प्रमुख उद्वेश्य पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में डिजिटल साक्ष्य को एकत्र करने व अन्वेषण की दक्षता बढाना।
- विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों का अनावरण तथा अन्वेषण।
- विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के अन्वेषण के लिए विवेचकों के मार्गदर्शन हेतु स्टेण्डर्ड आप्रेशन प्रोसिजर (SOPS) तैयार करना।
- जन सामान्य में इण्टरनेट से होने वाले अपराधाेें के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करना तथा उनसे बचने के उपाय बताकर साइबर अपराधों को रोकना।
साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र, नोएडा (CCCI) में उपलब्ध सुविधाऐं:-
- हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव, जिप ड्राइव, फ्लेस ड्राइव, आदि अमेजिंग।
- सभी प्रकार के मोबाइल फोन की अमेजिंग, संचित डाटा की रिकवरी व उसका विषलेशण।
- बनी हुई इमेज के डेटा का विषलेशण।
- कम्प्यूटर व अन्य डिवाईस के किसी भी तरह के पार्स वर्ड को बे्रक करने की क्षमता।
- टावर डम्प एनालाईसिस एवं सीडीआर एनालाईसिस।
- सोशल मीडिया से होने वाले अपराधों का अन्वेषण।
- फाईनेन्सियल फ्राड के अन्वेषण।